अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आनी–तराला सड़क पर बस सेवा की मांग, सीटू ने सरकार और विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए

AniBusService,AniTaralaRoute,BucchairRegion,RuralIssues,RoadCondition,CITUAni,PadamPrabhakar TransportDepartment,

 


बुच्छैर क्षेत्र की तीन पंचायतों को जोड़ने वाली सड़क आनी–तराला रूट पर 12 बजे वाली बस सेवा को नियमित करने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल सीटू संयोजक पदम प्रभाकर की अगुवाई में आनी बस अड्डा प्रभारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस रूट पर बस न चल पाने से लोगों, विशेषकर छात्रों, बुजुर्गों और मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।


अड्डा प्रभारी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 पदम प्रभाकर ने कहा कि आनी क्षेत्र के अधिकांश रूट या तो बंद हैं या फिर बसें अपने निर्धारित गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रही हैं। सड़क की दयनीय हालत के कारण अनेक सेवाएँ ठप हैं, जबकि सरकार और संबंधित विभाग केवल बड़ी-बड़ी घोषणाओं तक सीमित हैं। उन्होंने कहा कि नेताओं और प्रशासन की उदासीनता के कारण जनता परेशान है और कई गांव संपर्कविहीन जैसे हालात झेल रहे हैं।


कामरेड पदम प्रभाकर ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी पार्टी–दारठी, धर्म–जाति या क्षेत्रीय भेदभाव से ऊपर उठकर 26 नवम्बर को आनी में एकजुट होकर उपस्थित हों, ताकि क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को गंभीरता से उठाया जा सके।

प्रतिनिधिमंडल में सीटू संयोजक पदम प्रभाकर, रूपलाल, मोहर सिंह, वार्ड पंच किशन, बख्शीराम, मानसिंह, देवीसिंह व श्यामलाल शामिल रहे।



Post a Comment