डी. पी. रावत
18 नवंबर 2025
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में चल रहे सात दिवसीय आवासीय एनएसएस शिविर की तीसरी संध्या उत्साह और ऊर्जा से भरी रही। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कोली कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं समाजसेवी पप्पू सत्या ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
विद्यालय पहुंचने पर उनका एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कुंदन शर्मा, रेखा ठाकुर, वरिष्ठ प्रवक्ता श्यामानंद, नितेश तथा स्वयंसेवियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम अधिकारी कुंदन शर्मा ने शिविर के दौरान आयोजित की जाने वाली सभी गतिविधियों एवं उद्देश्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
मुख्यातिथि पप्पू सत्या ने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएस युवाओं में अनुशासन, एकता, संस्कार और भाईचारे की भावना का विकास करता है। उन्होंने कहा कि संरक्षण, रक्तदान, समाजसेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण जैसी गतिविधियों में भाग लेकर स्वयंसेवक न केवल समाज को जागरूक करते हैं बल्कि स्वयं में नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।
उन्होंने स्वयंसेवियों को जीवन में दृढ़ निश्चय और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने आकर्षक और विविधतापूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
शिविर की यह संध्या विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक, शिक्षाप्रद और मनोरंजक रही।

0 Comments