डी. पी. रावत, सम्पादक
21 नवंबर 2025 निरमण्ड
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़
कुल्लू ज़िले की छोटी काशी कहलाने वाले निरमण्ड में शुक्रवार को प्राचीन एवं ऐतिहासिक जिला स्तरीय बूढ़ी दिवाली मेला बड़े उत्साह के साथ प्रारंभ हुआ। मेले का औपचारिक शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। निरमण्ड पहुँचने पर मंत्री को पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया, जबकि सैकड़ों लोगों, महिला मण्डलों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
देव परंपराओं के बीच मेले की शुरुआत
मेले की शुरुआत तीन देवताओं—देवता साहिब कोट माटी सिंह, देवता साहिब छोटा चंबू ढरोपू और देवी सरमासनी सुनेर—के आगमन से हुई। बीती रात बूढ़ी दिवाली की पारंपरिक देव–दानव संघर्ष परंपरा भी निभाई गई, जो ऋग्वेदकालीन इंद्र–वृतासुर युद्ध की स्मृति से जुड़ी मानी जाती है।
रामलीला मैदान में मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम निरमण्ड मनमोहन सिंह (हि.प्र.से.) ने मंत्री को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। नगर पंचायत की अध्यक्ष ममता रानी ने भी मंत्री का स्वागत किया।
विकास कार्यों पर बोलते हुए मंत्री बोले—निरमण्ड मेरा विशेष दायित्व
जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि निरमण्ड क्षेत्र की सभी विकासात्मक योजनाओं को स्वीकृत करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है।
मंत्री ने बताया—
आनी विधानसभा क्षेत्र में 306 करोड़ रुपये की लागत से 170 किमी सड़कें स्वीकृत, जिनमें से 12 सड़कें निरमण्ड खण्ड में प्रस्तावित
निरमण्ड नगर पंचायत में सीवरेज सिस्टम अगले बजट में शामिल किया जाएगा
NH-305 की डीपीआर 1400 करोड़ से बढ़कर 1700 करोड़, कार्य प्रगति पर
डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द शुरू, टेंडर अवॉर्ड हो चुके हैं
महाविद्यालय में नई कोर्स शुरू करने पर विचार, ताकि युवाओं का पलायन रोका जा सके
मंत्री ने निरमण्ड क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विशेषकर “लमाण” लोकगीतों की प्रशंसा की और संस्कृति को संरक्षित रखने की अपील की।
मेले के प्रोत्साहन के लिए घोषणा
मेले को बढ़ावा देने में योगदान देने वाले स्काई स्मार्ट स्कूल निरमण्ड के बच्चों को ₹21,000 का पुरस्कार देने की घोषणा भी मंत्री ने की।
स्थानीय नेतृत्व ने क्या कहा
पूर्व एपीएमसी चेयरमैन व कांग्रेस नेता यूपेंद्र कांत मिश्रा ने कहा कि निरमण्ड क्षेत्र के हर विकास कार्य की नींव में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की दृष्टि और प्रतिबद्धता शामिल है। उन्होंने नगर पंचायत में सीवरेज व्यवस्था और अन्य ज्वलंत समस्याओं के समाधान की मांग मंत्री के समक्ष रखी।
सम्मानित हस्तियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक किशोरी लाल सागर, पूर्व मिल्क फेडरेशन निदेशक कुलवंत कश्यप, पूर्व प्रत्याशी बंसी लाल, कांग्रेस नेता विनोद शहजादा, बीसीसी के पूर्व महासचिव सतपाल ठाकुर, नगर पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

0 Comments