वन एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी टीम ने आनी कॉलेज में दी प्रेरणात्मक जानकारी
डी. पी. रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
27 नवंबर 2025, आनी
राजकीय महाविद्यालय आनी में भारत सरकार के विकसित भारत 2047 इनिशिएटिव के तहत वन एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, कुल्लू की टीम द्वारा करियर जागरूकता एवं नशा उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. नरेंद्र पॉल ने बताया कि ‘संकल्प — एक साइकिलिंग एक्सपीडिशन-कम-मोटिवेशनल आउटरीच प्रोग्राम’ नामक पहल रविवार को कुल्लू जिला मुख्यालय से आरंभ हुई थी। इस अभियान को रविवार सुबह डिप्टी कमिश्नर तोरुल एस. रवीश ने ढालपुर ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी क्रम में टीम आनी महाविद्यालय पहुँची।
कार्यक्रम का नेतृत्व विंग कमांडर कुणाल शर्मा एवं फ्लाइंग ऑफिसर प्रो. निश्चल शर्मा कर रहे हैं। इस दौरान महाविद्यालय के करियर गाइडेंस सेल और एंटी ड्रग्स कमेटी के संयोजन से विद्यार्थियों के लिए विशेष सत्र आयोजित किया गया।
इसमें छात्रों को डिफेंस सेक्टर में उपलब्ध रोजगार अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही नशा उन्मूलन के प्रति जागरूकता बढ़ाने और युवाओं की भूमिका पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में करियर गाइडेंस सेल एवं एंटी ड्रग्स कमेटी के सभी सदस्य, महाविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।


0 Comments