Breaking News

10/recent/ticker-posts

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला च्वाई में एनएसएस शिविर के तहत साइबर क्राइम, नशा व सोशल मीडिया दुरुपयोग पर जागरूकता सत्र

 डी पी रावत।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD)न्यूज।

आनी।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला च्वाई में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के पांचवें दिन विद्यार्थियों के लिए जागरूकता से भरा बौद्धिक सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसएचओ आनी पंछी लाल ने स्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत करते हुए साइबर क्राइम, अवैध नशा व सोशल मीडिया के दुरुपयोग जैसे संवेदनशील विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।



विद्यालय की प्रधानाचार्य कुमारी विद्या, उप प्रधानाचार्य हरीश ठाकुर और कार्यक्रम अधिकारी चुनी लाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

एसएचओ पंछी लाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन शरीर, मन और समाज तीनों के लिए घातक है। उन्होंने विद्यार्थियों को आम नशीले पदार्थों के प्रकार, नशे के शुरुआती लक्षण, नशा मुक्ति केंद्रों की सुविधाएं तथा नशे से जुड़े कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की ओर बढ़ता आकर्षण चिंता का विषय है, जिसे जागरूकता, परिवार का सहयोग और समय पर परामर्श द्वारा ही रोका जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और साइबर अपराधों से बचाव के महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।


सत्र के दौरान उन्होंने एनएसएस कैंप के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों में समूह कार्य, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता व सामाजिक जागरूकता जैसे गुण विकसित करते हैं।


शिविर में पुलिस कांस्टेबल विपिन कुमार, कला अध्यापक टिकम कश्यप, जमना, तारा तथा अन्य स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments