Breaking News

10/recent/ticker-posts

ठियोग महाविद्यालय में संविधान दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन, प्राचार्य डॉ. भूपिंदर सिंह ठाकुर ने संविधान के मूल्यों को जीवन में अपनाने का किया आह्वान

 डी. पी .रावत , संपादक 

27 नवंबर 2025, ठियोग

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ 


ठियोग महाविद्यालय में बुधवार संविधान दिवस बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. भूपिंदर सिंह ठाकुर रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय संविधान लोकतांत्रिक भारत की धुरी है, जो हर नागरिक को समानता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है।

संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन राजनीतिक विज्ञान विभाग की ओर से किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. बसंत लाल ने स्वागत संबोधन दिया। छात्रों ने संविधान की प्रस्तावना, उसकी वर्तमान समय में प्रासंगिकता और महत्व पर पीपीटी, कविताओं, भाषणों और प्रश्नोत्तर गतिविधियों के माध्यम से रोचक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का संचालन अर्चना, गरिमा और श्रुति ने किया। अंत में प्रो. बसंत लाल ने आयोजकों, विद्यार्थियों और अतिथियों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ आचार्य डॉ. अनीता राठौर सहित कई प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि वे संविधान में निहित मूल्यों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक योगदान देंगे।

Post a Comment

0 Comments