Breaking News

10/recent/ticker-posts

शूलिनी यूनिवर्सिटी का बीबीए छात्र चिट्टा तस्करी में गिरफ्तार, सोलन SIU टीम की बड़ी सफलता

 डी पी रावत।

अखण्ड भारत दर्पण ABD न्यूज।


सोलन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस की SIU टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गश्त और नाकाबंदी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शूलिनी यूनिवर्सिटी के बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र अंश अरोड़ा को जीरो पॉइंट ओछघाट के समीप से गिरफ्तार किया।



पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से यूनिवर्सिटी और इसके आसपास स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को चिट्टा/हेरोइन बेचने का कार्य कर रहा था। आरोपी मूल रूप से एम.सी. कॉलोनी, फतेहाबाद (हरियाणा) का निवासी है।


SIU टीम ने उसकी तलाशी के दौरान 7.39 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की, जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में यह भी ज्ञात हुआ कि अंश अरोड़ा शूलिनी यूनिवर्सिटी में बीबीए के दूसरे वर्ष का छात्र है।


पुलिस अब आरोपी के पूर्व आपराधिक इतिहास की भी गहन पड़ताल कर रही है। मामले की जांच जारी है।


जिला सोलन के एसपी गौरव सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी और नशा बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों के आसपास नशा तस्करी की घटनाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

0 Comments