Breaking News

10/recent/ticker-posts

मुहान पंचायत की पेय जल एवम् सिंचाई समस्याओं को अधिकारियों से मिले स्थानीय लोग, कार्य शीघ्र पूरा करने का आश्वासन

 डी. पी. रावत 

19 नवंबर 2025

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ 

ग्राम पंचायत मुहान की वर्षों से लंबित जल समस्याओं को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी आनी के मंडल अध्यक्ष वेद ठाकुर, समाजसेवी धर्म सिंह चौहान आदि ने जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता से मुलाकात की । इस दौरान क्षेत्र की पेयजल एवं सिंचाई से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।


उन्होंने बताया कि छौंटी नाला से मादुट और माथवी पेयजल योजना में लंबे समय से साफ पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा, जिससे ग्रामीणों को पीने योग्य पानी के लिए लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार देऊगादड़ से ठारवी उठाऊ सिंचाई योजना पर पिछले पाँच वर्षों से कार्य अधूरा पड़ा है, जबकि खडोरन से माथवी तक की पेयजल योजना भी पाँच साल से पूरी नहीं हो सकी है।

इसके अतिरिक्त बशावल नाला से बशावल तक स्टोरेज टैंक के निर्माण की कमी भी क्षेत्र की एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आई, जिससे जल संग्रहण और वितरण व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

इस दौरान इन सभी मुद्दों को विस्तारपूर्वक आईपीएच अधिशाषी अभियंता के समक्ष रखा गया। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी लंबित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जा रही है और विभाग प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम उठाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि लटके हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, ताकि ग्राम पंचायत मुहान के लोगों को नियमित और स्वच्छ जल आपूर्ति मिल सके।

उन्होंने उम्मीद जताई है कि विभागीय हस्तक्षेप के बाद क्षेत्र की पानी संबंधी दिक्कतें शीघ्र दूर होंगी और ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments