Breaking News

10/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय बूढ़ी दिवाली मेला निरमण्ड धूमधाम से संपन्न, सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समा

 डी. पी. रावत, सम्पादक 

24 नवंबर 2025 निरमंड 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ 



जिला स्तरीय बूढ़ी दिवाली मेला इस बार पूरे उत्साह और पारंपरिक रौनक के साथ मनाया गया। सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उपमंडलाधिकारी (नागरिक) मनमोहन सिंह ने बताया कि 20 नवंबर को पारंपरिक बूढ़ी दिवाली का आयोजन किया गया, जबकि 21 से 23 नवंबर तक तीन दिवसीय सांस्कृतिक संध्याओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।


उन्होंने बताया कि इस बार मेले से पूर्व 18 नवंबर को पंचायत स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जिला शिमला और कुल्लू के सभी ब्लॉकों से 22 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मतयाना पंचायत की टीम प्रथम रही, जबकि झांकड़ी पंचायत की टीम उपविजेता बनी। विजेता टीम को ₹20,000 नकद व ट्रॉफी, तथा द्वितीय स्थान प्राप्त टीम को ₹12,000 नकद व ट्रॉफी प्रदान की गई।


21 नवंबर को आयोजित महिला रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में महिला मंडल कथांड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें ₹15,000 नकद व ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता टीम को ₹10,000 नकद व ट्रॉफी से नवाजा गया।


इस बार पहली बार पुरुष रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसके लिए युवक मंडलों के साथ विभागीय एवं शैक्षणिक संस्थानों की टीमों को भी आमंत्रित किया गया। इसमें पुलिस विभाग की टीम विजेता रही, जबकि अमतुआ गांव की टीम उपविजेता बनी। विजेता और उपविजेता टीमों को क्रमशः ₹15,000 और ₹10,000 नकद व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।



बच्चों के लिए आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में स्कूल, कॉलेज और आईटीआई के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें डिग्री कॉलेज निरमण्ड प्रथम रहा जिसे ₹15,000 नकद व ट्रॉफी दी गई। दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निरमण्ड ने हासिल किया, जिसे ₹10,000 नकद व ट्रॉफी प्रदान की गई।


मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई 8 प्रदर्शिनियों में सीडीपीओ कार्यालय की प्रदर्शनी सर्वश्रेष्ठ घोषित हुई, जबकि कृषि विभाग निरमण्ड को द्वितीय स्थान मिला। स्कूली बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दी गई मनमोहक प्रस्तुतियों ने लोगों का दिल जीता। सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया।


मेले की तीनों सांस्कृतिक संध्याएं आकर्षण का केंद्र रहीं। स्टार नाइट में इंडियन आइडल फेम नेहा दीक्षित, दूसरी संध्या में अजय चौहान व अजय तोमर, तथा तीसरी संध्या में विक्की चौहान ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्राइम टाइम में भी स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से समां बांधा।


मेले में विभिन्न देवी–देवताओं की पधारना ने कार्यक्रम की पारंपरिक आभा को और भव्य बना दिया।


मेले का शुभारंभ पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया, जबकि समापन समारोह मिल्कफेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।


इस प्रकार सांस्कृतिक, खेल और पारंपरिक गतिविधियों से सजे बूढ़ी दिवाली मेले ने इस बार भी निरमण्ड की लोक संस्कृति और सामुदायिक एकता का शानदार प्रदर्शन किया।

Post a Comment

0 Comments