Breaking News

10/recent/ticker-posts

युवाओं में जागरूकता बढ़ाने को आनी कॉलेज में एड्स जागरूकता कार्यक्रम शुरू

 डी.पी . रावत

 29 नवंबर 2025 st

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ 




राजकीय महाविद्यालय आनी (हरिपुर) में विश्व एड्स दिवस–2025 के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय एड्स जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब द्वारा साइंस सोसाइटी और एनएसएस की दोनों इकाइयों के सहयोग से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत बनाना है।

कार्यक्रम का संचालन साइंस सोसाइटी के संयोजक डॉ. महेश्वर सिंह, रेड रिबन क्लब व एनएसएस प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय कुमार तथा एनएसएस द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सीमा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। आयोजन में रेड रिबन क्लब सदस्य प्रो. पुष्पा गुलेरिया और श्रीमती शोभा नेगी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर रंगोली निर्माण और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने आकर्षक रंगोलियों और प्रभावशाली नारों के माध्यम से एड्स जागरूकता, रोकथाम और सामाजिक सहयोग जैसे संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

रेड रिबन क्लब के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय कुमार ने बताया कि आगामी 1 और 2 दिसंबर को नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली, रेड रिबन पिनिंग, मानव श्रृंखला निर्माण, एड्स क्विज़, भाषण, कविता प्रस्तुति और रील निर्माण प्रतियोगिता जैसी गतिविधियाँ आयोजित होंगी। समापन दिवस पर इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नरेंद्र पाल ने कहा कि एचआईवी/एड्स से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम जागरूकता है। उन्होंने समाज में फैली भ्रांतियों और कलंक को दूर करने के लिए ज्ञान, संवेदनशीलता और सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की।

कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। पहला दिन विद्यार्थियों की रचनात्मकता और जागरूकता के प्रति उत्साह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments