डी. पी. रावत
24/नवंबर 2025
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
प्राकृतिक आपदा का प्रभाव कम हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन आनी उपमंडल के रघुपुर क्षेत्र की सड़कें अब भी बदहाल स्थिति में हैं। कडुगाड़–पटारना, मुहान–मरेच्छ, सिन्वी–मुहान और जीरो प्वाइंट–पोखरी सहित दर्जनों सड़कें इतने खराब हाल में हैं कि आमजन का आवागमन भी जोखिम भरा हो गया है। कई मार्गों पर बस सेवाएं पूरी तरह ठप पड़ी हैं, जबकि सड़कों पर बिखरे नुकीले पत्थर और गहरे गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं। पैदल चलना तक दूभर हो चुका है।
समाजसेवी एवं भाजपा युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ग्रामीण जनता भारी कठिनाइयों का सामना कर रही है, लेकिन सरकार तीसरे वर्षगांठ के जश्न में मशगूल है। उन्होंने कहा, “प्रदेश की आर्थिक हालत पहले से ही चिंताजनक है और कई विभाग करोड़ों के घाटे में हैं। ऐसे में जनता के टैक्स का पैसा सुधार कार्यों पर खर्च करने के बजाय जश्न में उड़ाना कहां तक उचित है?”
उन्होंने विभाग से रघुपुर क्षेत्र की सभी सड़कों की तत्काल मरम्मत की मांग की है। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि जल्दकार्यवाही नहीं हुई, तो स्थानीय जनता के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़कें सुधारने के लिए कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। खराब सड़कों के कारण छात्रों, कर्मचारियों, मरीजों और किसानों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकार विकास के वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दे और जल्द से जल्द सड़कों को सुचारू करवाए।

0 Comments