20 दिसंबर तक जमा होंगी आवेदन, 24 दिसंबर को होगा साक्षात्कार
डी. पी. रावत , सम्पादक
25 नवंबर 2025
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत सीडीपीओ कार्यालय आनी में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीडीपीओ आनी इंद्र सिंह गर्ग में बताया कि कार्यालय द्वारा 3 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 10 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों पर नियुक्ति के लिए पात्र महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक महिलाएं 20 दिसंबर 2025 तक सादे कागज पर सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित अपना आवेदन सीडीपीओ कार्यालय आनी में जमा करवा सकती हैं।
24 दिसंबर को होगा साक्षात्कार
इन पदों के लिए साक्षात्कार 24 दिसंबर 2025 को प्रातः 10 बजे एसडीएम कार्यालय आनी में आयोजित किए जाएंगे। विभाग द्वारा पूर्व निर्धारित नियमों और शर्तों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। योग्यता मानदंडों और साक्षात्कार के लिए कुल 25 अंक निर्धारित हैं, जिनके आधार पर चयन किया जाएगा।
कार्यकर्ता के पद इन केंद्रों में रिक्त
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद ग्राम पंचायत खनी के शगागी, मौहवी और ग्राम पंचायत कराणा के बागी केंद्र में खाली हैं।
इन केंद्रों में सहायिका के पद भरने हैं
सहायिकाओं के 10 पद निम्न आंगनबाड़ी केंद्रों में भरे जाएंगे—
स्नेथा (ग्राम पंचायत डिंगीधार), तदोचा (रोपा), कैंशल (टकरासी), दोघरी (कराणा), कराणा (कराणा-1), घोरला (पलेही), खडोरन (मुहान), कुआ (लगौटी), खनी (पलेही) और अपर कुठेढ (कुठेढ)।
सीडीपीओ इंद्र सिंह गर्ग ने पात्र महिला उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि के भीतर आवेदन करें और आवेदन करने से पहले सभी नियमों और शर्तों का ध्यानपूर्वक अवलोकन अवश्य करें।



0 Comments