[27/11, 17:53] Bhushan Gurung: चंबा आज ग्रांम पंचायत बाथरी के तहत रामलीला मैदान बाथरी में विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन किया गया जिसमें प्रचार टूर प्रोग्राम पर आए हुए केन्द्रीय ज्ञान प्रचारक महात्मा अशोक शास्त्री जी ने प्रवचन करते हुए फरमाया कि
मनुष्य जीवन का यही एक महत्वपूर्ण सवाल है कि सफर तो हर कोई कर रहा है अपने जीवन में लेकिन पता ही नही कि जाना कहां पर है ठीकना कौन सा है इस सवाल का जवाब केवल और मात्र सतगुरु के चरणों में आकर मिलता है क्योंकि जब सतगुरु कृपा करके बह्मज्ञान प्रदान कर देता है आत्मा को परमात्मा से मिला देता है
निराकार प्रभु का दीदार करवा देता है तो यह बात समझ आ जाती है कि कहां से आया है और कहां जाना है मनुष्य जीवन का एक मात्र लक्ष्य है प्रभु परमात्मा की प्राप्ति करना जो निरंकार-प्रभु जो कण-कण में बसा है,
फरमाया कि ब्रह्मज्ञान से परमात्मा को जानकर अपने जीवन को मानवीय गुणों से युक्त बनाया जा सकता है किंतु यह तभी संभव है जब इस परमात्मा से अपना नाता गहरा किया जाए। तदोपरांत ही आध्यात्मिकता से युक्त होकर प्रेमा भक्ति आरंभ होगी।
इस अवसर बनीखेत , डलहौजी, चौहडा , टप्पर, सिमणी, गोली ,बाथरी ,चिडिद्रवड इत्यादि गांवो से श्रदालुओं ने कण कण में विराजमान परमात्मा का भजन प्रवचन कविता के माध्यम से गुणगान किया ।


0 Comments