Breaking News

10/recent/ticker-posts

बूढ़ी दीवाली मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्यतिथि बुद्धि सिंह ठाकुर ने प्रैस क्लब निरमण्ड के पदाधिकारी व सदस्य को किया सम्मानित ।

 


ज़िला स्तरीय बूढ़ी दीवाली मेला आयोजन समिति निरमण्ड ने मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या के दौरान प्रैस क्लब निरमण्ड के पदाधिकारियों व सदस्यों को उनके उत्कृष्ट सहयोग और मेले के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने प्रैस क्लब निरमण्ड के अध्यक्ष प्रेम राज कश्यप, एबीडी न्यूज़ के संपादक डी.पी. रावत, लोक शोभा न्यूज़ के मुख्य संपादक संजीव आर्यन, दिव्य हिमाचल की पत्रकार एकता कश्यप, लाइव टाइम्स टीवी के पत्रकार मदन सांवरिया, अमर उजाला के पत्रकार राकेश बिन्नी, हितेश भारती सहित अन्य सदस्यों को मफलर पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

आयोजन समिति ने कहा कि मीडिया कर्मियों ने पूरे मेले की गतिविधियों को जिम्मेदारी और निष्पक्षता के साथ जनता तक पहुँचाया, जिसके लिए वे बधाई और सम्मान के पात्र हैं।

प्रेस क्लब निरमण्ड ने इस सम्मान के लिए आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी वे इसी तरह सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रसार में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments