अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

डीएसपी आनी चन्द्र शेखर कायत को शिमला डीएसपी ट्रैफिक और राजीव मेहता को आनी डीएसपी के पद पर मिली तैनाती।

HimachalPolice,TransferOrders,HPGovt,ShimlaNews,DailyUpdate,

हिमाचल पुलिस में बड़ा फेरबदल — 15 अफसरों के तबादले आदेश जारी


आनी | डी० पी०रावत।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य भर में 15 HPPS अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियों के आदेश जारी किए गए हैं। इन तबादलों में एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। आदेश गृह विभाग की ओर से मंगलवार देर शाम जारी हुए।

नई नियुक्तियों में प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं—

भूपिंदर सिंह ब्रागटा (HPPS-2010) को पुलिस मुख्यालय शिमला से तैनात कर राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार-निरोधक ब्यूरो, शिमला भेजा गया है।

प्रमोद चौहान (HPPS-2011) को एएसपी (लीव रिजर्व), पुलिस मुख्यालय शिमला नियुक्त किया गया है।

रत्तन सिंह (HPPS-2011) को एएसपी, ट्रैफिक, टूरिज्म और रेलवे शिमला बनाया गया है।

कमल किशोर (HPPS-2013), रामाकांत ठाकुर (HPPS-2017) और सिद्धार्थ शर्मा (HPPS-2018) के ट्रांसफर आदेश रद्द कर दिए गए हैं।

अजय कुमार (HPPS-2018) को डीएसपी मंड़ी (3rd IRB) नियुक्त किया गया है।

चंदर शेखर (HPPS-2019) को डीएसपी ट्रैफिक शिमला तैनात किया गया है।

राजीव मेहता (HPPS-2020) को डीएसपी अन्नी, जिला कुल्लू भेजा गया है।

अनिल कुमार-VII (HPPS-2020) को स्टाफ ऑफिसर, IG ऑफिस धर्मशाला नियुक्त किया गया है।


सूत्रों के अनुसार यह फेरबदल पुलिस प्रशासन में बेहतर कार्यकुशलता और फील्ड में मजबूती के लिए किया गया है।

राज्य सरकार ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने नए पदभार शीघ्र संभालने के निर्देश दिए हैं।


मुख्य बिंदु:

15 HPPS अफसरों के ट्रांसफर/पोस्टिंग आदेश

3 अफसरों के तबादले रद्द

2020 बैच के अफसरों को भी नई जिम्मेदारियाँ


Post a Comment