Breaking News

10/recent/ticker-posts

नाबालिक बालक लावारिस हालात में ,रेलवे स्टेशन देहरादून।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड (कमल जीत शीमार, ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : 
* थाना पटेलनगर मे पंजीकृत अभियोग से संबंधित गुमशुदा बालक को जीआरपी ने मिलवाया परिजनों से।

* रेलवे स्टेशन देहरादून पर लावारिस हालत मे घूम रहा था बालक।

* परिजनों से नाराज होकर 11 वर्षीय बालक आ गया था रेलवे स्टेशन पर।

हे0कानि0 बलदेव सिंह व हे0कानि० अरविन्द चौहान को दौराने चैकिंग 01 नाबालिक बालक लावारिस हालात में रेलवे स्टेशन देहरादून के प्लेटफार्म नम्बर- 02 के आउटर मे घूमता हुआ मिला। एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट दिशा- निर्देशन में एस0 एच0 ओ0 जीआरपी दे०दून द्वारा टीम गठित कर उक्त बालक के सम्बन्ध में जानकारी करने हेतु निर्देशित किया गया। चूंकि बालक नाबालिग है तो बालक को सुरक्षा के दृष्टिगत महिला हेल्प डेस्क पर म0कानि0 निर्मला चौहान की निगरानी मे बैठाया गया तथा विस्तृत जानकारी हेतु बालक से पूछताछ की गयी तो बालक ने अपना नाम व पता-निवासी बंजारावाला देहरादून उम्र-11 वर्ष बताया व घर से नाराज होकर बिना बताये यहाँ रेलवे स्टेशन देहरादून आना बताया गया पूछताछ में बालक द्वारा अपने पिता का संपर्क नम्बर दिया गया जिस पर सम्पर्क कर बालक के मिलने की सूचना दी गयी। 
बालक के पिता द्वारा बताया गया कि बालक दिनांक 07.11.2025 को बिना बताये कहीं चला गया था जिसकी हम तलाश कर रहे है तथा जिसके सम्बन्ध में हमारे द्वारा थाना पटेलनगर देहरादून में भी तहरीर दी गयी है। थाना जीआरपी देहरादून की टीम द्वारा थाना पटेलनगर देहरादून से सम्पर्क किया व बालक के मिलने की सूचना दी गयी। जिस पर थाना पटेलनगर देहरादून से कर्म0 गण बालक के पिता के थाना जीआरपी देहरादून आये। थाना पटेलनगर से आये कर्मचारियों द्वारा बालक की गुमशुदगी के सम्बन्ध में थाना पटेलनगर देहरादून में मुकदमा पंजीकृत होना बताया गया तथा बालक के पिता द्वारा बालक की पहचान अपने पुत्र के रुप में की गयी व बालक द्वारा भी उक्त व्यक्ति की पहचान अपने पिता के रुप में की गयी। जिसके उपरान्त बालक उपरोक्त को थाना पटेलनगर देहरादून से आये कर्मचारीगणों व पिता के सकुशल सुपुर्द किया गया। शिकायतकर्ता एवं रेलवे अधिकारियों द्वारा एवं जनता के लोगो द्वारा जीआरपी देहरादून पुलिस द्वारा किए गये कार्य की काफी प्रशंसा की गई।



Post a Comment

0 Comments