अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

देव परंपरा का ऐतिहासिक क्षण — पहली बार मिलेंगे लक्ष्मी नारायण बशावल और कोट भझारी देवता

देव परंपरा,लक्ष्मी नारायण बशावल देवता,कोट भझारी देवता,देवभोज जाच, जलोडीगढ़ यात्रा,हिमाचल देव संस्कृति,धार्मिक आयोजन,ऐतिहासिक संगम,

 डी पी रावत।

 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज।

17–18 नवंबर को देवभोज जाच यात्रा, सभी हरियानों से प्रभु संग पैदल यात्रा का आह्वान



गड़ा कुईरी महादेव के गड़ाह हार से संबंधित लक्ष्मी नारायण बशावल देवता के समस्त हरियानों को सूचित किया गया है कि आगामी 17 और 18 नवम्बर 2025 को देवता लक्ष्मी नारायण देवभोज जाच हेतु जलोडीगढ़ के कोट गांव की ओर प्रस्थान करेंगे।


इस दौरान इतिहास में पहली बार देवता लक्ष्मी नारायण का देवता कोट भझारी से पावन संगम होगा। यह अवसर क्षेत्र की देव परंपरा में एक ऐतिहासिक और श्रद्धा से परिपूर्ण क्षण बनने जा रहा है।


देवभोज जाच का आयोजन मीना देवी, पत्नी रोशन लाल, पुजारी देवता कोट भझारी, के सौजन्य से किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं और क्षेत्र के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।


बशावली नारायण देवता से जुड़े सभी हरियान — बशावल, पकरेड, खड़ोरण, बशावल-2, खैऊग, चजुट, लांब, मुहान, रूहा, निचली करकी, डीडी, ठबानी, घटाधार और ठाणाधार — से विनम्र आग्रह है कि वे 17 नवम्बर को प्रभु संग जलोडी यात्रा में शामिल होकर देव आशीर्वाद प्राप्त करें।


देवता के कारदार वाल चंद ने सभी श्रद्धालुओं और हरियानो से अनुरोध किया है किया सभी लोग देवता के साथ पैदल यात्रा करते हुए कोट गांव पहुंचें , कोई भी वाहन लेकर न आएं।

Post a Comment