मिड-डे मील वर्करों की समस्याओं को देखते हुए ब्लॉक कमेटी आनी की विस्तारित बैठक 19 नवंबर 2025 को आयोजित की जा रही है। यह बैठक सुबह 11 बजे किसान–मजदूर भवन आनी (अमर टैक्स के पास) में होगी।
यूनियन प्रभारी पदम प्रभाकर ने बताया कि सरकार लगातार मिड-डे मील वर्करों पर नए-नए काम का बोझ बढ़ा रही है, लेकिन कार्य के अनुरूप वेतन नहीं दिया जा रहा। कई वर्करों को वेतन समय पर नहीं मिलता और सरकार द्वारा घोषित अतिरिक्त राशि भी कई जगहों पर लंबित है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा 12 महीने वेतन देने के आदेश को भी अभी तक लागू नहीं किया गया है, साथ ही छुट्टियों को लेकर भी कोई स्पष्ट व्यवस्था नहीं है।
पदम प्रभाकर ने कहा कि यूनियन की कमजोर लामबंदी के कारण सरकारें अब तक मौन हैं, इसलिए अब समय आ गया है कि सभी वर्कर मजबूत एकता के साथ अपनी आवाज़ बुलंद करें। उन्होंने यह भी बताया कि 26 नवंबर को MDM वर्कर राज्यभर में “हल्ला बोल” कार्यक्रम के माध्यम से अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाएंगे, जिसके लिए 19 नवंबर की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
वर्करों से बैठक में उपस्थित रहकर संगठन को मजबूती देने और आगामी आंदोलन की तैयारी का हिस्सा बनने की अपील की गई है। बैठक को सफल बनाने के लिए बीर सिंह (सचिव), गोपाल (अध्यक्ष), बंती देवी, सीमा देवी, रक्षा, चिंतामणि, भागचंद, टिकम, रूपुदेबी, हेमराज और जिया लाल सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

0 Comments