Breaking News

10/recent/ticker-posts

आनी कस्बे के नाल देहरा,मिशन व क्यार क्लोनी में पावर कट से जनता परेशान

 


▶️एडवोकेट सुनील मियां के नेतृत्व में एक जन प्रतिनिधि मण्डल ने की एसडीओ से मुलाकात ।


▶️ एसडीओ भूषण लाल ठाकुर ने दिया जल्द समस्या निपटान का आश्वासन।


17 नवम्बर,आनी।

डी०पी०रावत।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD)न्यूज़।


हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के तहत उप मण्डल मुख्यालय आनी कस्बे नाल देहरा,मिशन व क्यार क्लोनी में लगातार पावर कट लगने से जनता परेशान है।


इस सन्दर्भ में एडवोकेट सुनील मियां की अगुआई में एक जन प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड उप मण्डल आनी के एसडीओ (अतिरिक्त कार्यभार)से भूषण लाल ठाकुर की मुलाकात कर जनता की समस्याओं से अवगत करवाया।

प्रतिनिधि मण्डल में एडवोकेट सुन्दर सिंह ग्रैक,कॉमरेड रमेश और समाज सेवी जोगिंदर सिंह मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि आनी कस्बे लगातार पावर कट से आम जनता को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा स्कूली व कॉलेज के विद्यार्थियों और विभिन्न सरकारी नौकरी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के अध्ययन में बाधा उत्पन हो रही है।

एसडीओ भूषण लाल ठाकुर ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन देते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में आनी कस्बे में ट्रांसफार्मर्स पर अतिरिक्त लोड होने की वहज़ से एक निश्चित अन्तराल के बाद पावर कट अनिवार्य रूप से लगाए जाने लाज़मी है। यदि पावर कट न लगाए जाएं तो ट्रांसफार्मर को क्षति पहुंच सकती है। 

उन्होंने बताया कि कस्बे में लोड को विभाजित करने के लिए चार ट्रांसफार्मर लग चुके हैं। अब सिर्फ़ उन्हें चालू करने के लिए दो दिन वक्त की जरूरत है। 

मगर अभी उनके पास स्टोर में आवश्यक पोल,वायर आदि सामग्री उपलब्ध नहीं है। उसके बारे में उच्चाधिकारियों के साथ पत्राचार पहले ही हो चुका है। जैसे ही सामग्री उपलब्ध होती है,वैसे ही दो दिनों के भीतर ट्रांसफार्मर चालू कर दिए जाएंगे। उसके बाद ओवर लोड की समस्या से निजात मिल सकेगी और कस्बे वासियों को पॉवर कट से मुक्ति मिल सकेगी।

Post a Comment

0 Comments