विद्यार्थियों को अनुशासन और स्वच्छता का संदेश — चमन शर्मा
डी. पी. रावत
8 नवंबर 2025
आनी जिला कुल्लू
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का शुभारंभ उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) के अध्यक्ष चमन शर्मा ने किया। इस अवसर पर एसएमसी के वरिष्ठ सलाहकार पप्पू सत्या, सदस्य विनोद कुमार, पूजा, लीला सोनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए चमन शर्मा ने कहा कि एनएसएस केवल एक गतिविधि नहीं बल्कि चरित्र निर्माण और सामाजिक दायित्व का सशक्त माध्यम है। विद्यार्थियों को अनुशासन, समय की पाबंदी और स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवी समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं और यही युवा देश का भविष्य संवारते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर ठाकुर ने विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों में नेतृत्व, निर्णय क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करता है।
इस अवसर पर बृजलाल ठाकुर, सुनीता ठाकुर, अर्पणा हीरालाल शर्मा सहित अन्य अतिथि भी मौजूद रहे। अतिथियों ने शिविर आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
विद्यालय प्रबंधन और एनएसएस यूनिट ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि शिविर के दौरान स्वच्छ भारत अभियान, प्लास्टिक मुक्त अभियान, सड़क सुरक्षा जागरूकता, पौधरोपण और अन्य जनहितकारी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनसे विद्यार्थियों में सेवा, सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा।



0 Comments