डी
० पी० रावत।
आनी,2 नवम्बर।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के उप मण्डल मुख्यालय आनी में 21वें वर्ष में प्रवेश तीन दिवसीय सिराज उत्सव एवम् लवी मेला आनी के पहले दिन की रात्रि संध्या कार्यक्रम में पुलिस मंच पर पहुंची।
मगर समय हो चला था रात 10:15 बजे लगभग तभी पुलिस प्रदेश उच्च न्यायालय के ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए ज़ारी निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए मंच पर पहुंची ।
तब मंच पर हिमाचली लोक गायक कुलदीप शर्मा अपनी प्रस्तुति दे रहे थे।
बताया जा रहा है कि पुलिस के मंच पर आने से पहले ही मंच संचालक ने उनके कान में ठीक दस बजे अपनी प्रस्तुति बंद करने के लिए अवगत करवाया था।
मगर उन्होंने पुलिस के निर्देशों की बावजूद भी तीन चार और गीत गाए।
ग़ौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप मेला कमेटी को लाउड स्पीकर बजाने की अनुमति सुबह दस बजे के बाद और रात दस बजे से पहले दी थी।
अफ़सोस!
पुलिस के रोकने पर भी नहीं रुके... हिमाचली लोक गायक कुलदीप शर्मा गाना ज़ारी रखा।
अब प्रश्न उठता है कि क्या हिमाचली लोक गायक कुलदीप शर्मा हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय से बड़े हो गए हैं?
