अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

लवी मेला आनी: संगीत गुरु शेर सिंह कौशल और अमर राठौर की मशहूर जोड़ी ने परखे सुर-ताल,दो दिन में 30 से अधिक प्रतिभागियों ने वॉयस ऑफ आउटर सिराज प्रतियोगिता के ऑडिशन में भाग लिया।

Siraj utsav Lavi Mela, voice of outer Siraj, yupender kant Mishra,Miss outer Siraj,

 डी० पी०रावत

आनी,1 नवंबर2025


हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र आनी में गत बीस सालों से मनाए जाने वाले सिराज उत्सव एवम् लवी मेला के तहत वॉयस ऑफ आउटर सिराज संगीत प्रतियोगिता के लिए संगीत गुरु शेर सिंह कौशल और अमर राठौर की मशहूर जोड़ी ने प्रतिभागियों के सुर-ताल परखे। दो दिनों में में 30 से अधिक प्रतिभागियों का ऑडिशन हुआ। जिसमें से मात्र टॉप 12 उम्दा कलाकारों को वॉयस ऑफ आउटर सिराज संगीत प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। ऑडिशन में चयनित कलाकार अपनी कला का जादू मेले में बिखेरेंगे।

तीन दिनों तक चलने वाले लवी मेले में उक्त संगीत प्रतियोगिता में तीन राउंड होंगे। पहला राउंड 2 नवंबर की रात्रि कार्यक्रम में होगा। जबकि दूसरा राउंड  दिन के समय 3 नवम्बर को और अन्तिम राउंड 4 नवम्बर को होगा। पहले और दूसरे राउंड में चयनित टॉप फाइव कलाकार तीसरे राउंड में अपने प्रस्तुति देंगे।

अन्तिम राउंड में प्रथम विजेता को 21 हज़ार रूपये व द्वितीय विजेता को 11 हज़ार रूपये नकद दिया जाएगा और वाइस ऑफ आउटर सिराज प्रतियोगिता की ट्रॉफी से नवाजा जाएगा।

उक्त ऑडिशन में आनी क्षेत्र के मशहूर हिमाचली लोक गायक शेर सिंह कौशल और अमर राठौर ने संगीत कलाकारों के सुर ताल,वॉयस टैक्सचर, कॉन्फिडेंस की परीक्षा ली। जबकि स्टार मेकर बैंड ने उनका बखूबी साथ निभाया।

Post a Comment