चंबा /- लोहडी के इस पावन अवसर पर कल रात को स्वामी हरीगिरी महाराज और स्वामी राजेश्वरानंद भारती जी महाराज जी के संन्यास आश्रम ककीरा के प्रांगण में उनके अनुयायियों के द्वारा पंडित रेवाधर के अगुवाई में मंदिर परिसर में मंदिर परिसर के ट्रस्टी देवेंद्र राज महाजन और तरुण मल्होत्रा जी के द्वारा पूजन के बाद आश्रम के प्रांगण में लोहड़ी जलाई गई। और सभी ने रोग मुक्त होने के लिए अग्नि के फेरे लेकर अपने आप को धन्यमाना वही नर्सिंग कॉलेज के प्रशिक्षकों के द्वारा लोहडी के इस पर्व पर सुंदरी मुंदरी हो तेरा कौन बेचारा हो दुल्हा पट्टी वाला हो के गाने में खूब झूमते हुए लोहड़ी का पर्व को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया वही आश्रम की ओर से इस मौके मैं आए हुए श्रद्धालुओं को लोहड़ी के इस उपलक्ष में रेवड़ियां चूडवे ओर मुग़फली प्रसाद के रुपए दिए गए पंडित रेवाधर ने बताया कि यह लोहड़ी का त्योहार हमारे हिमाचल पंजाब राजस्थान और जम्मू में इस पर्व को बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया जात है।
इस अवसर पर उन्होंने सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
दी।यह पर्व हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं और प्रकृति के साथ संतुलन का सुंदर प्रतीक है। यह हमें परिश्रम, संयम और सकारात्मक सोच के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
यह शुभ पर्व आप सभी के जीवन में स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और निरंतर प्रगति लेकर आये

