अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

प्लेही पंचायत में कागज़ में कार्य पूर्ण, ग्राउंड में शून्य,ग्राउंड रिर्पोटिंग में हुआ खुलासा।

ग्राउंडरिपोर्टिंग,प्लेहीपंचायत,विकासखंडआनी,कुल्लू_हिमाचल,कथितघोटालाजांच,

निथर,13 जनवरी 

डी० पी०रावत 

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़ 


हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत प्लेही में पंचायत एक बार फ़िर से कथित तौर पर करोड़ों के घोटालों का मामला उजागर हुआ है।

 RTI एक्टिविस्ट मनमोहन सिंह ने ₹2,42,229 की लागत "निकास नली गांव खनी " और एक लाख रूपये की लागत से "इंटरलॉक टाइल्स पक्का रास्ता बाय धार से खनी" सार्वजनिक कार्यों के बारे में बताया कि उक्त कार्य कागज़ों में पूरे हुए हैं।

ABD News की ग्राउंड रिर्पोटिंग में खुलासा हुआ है कि "निकास नली गांव खनी " का सूचना पट्ट पंचायत भवन कार्यालय के साथ दीवार में लगा है। जबकि खनी गांव में निकास नली पुरानी बनी हुई है। इस नली के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि यह निकास नली क़रीब बीस वर्ष पुरानी बनी हुई है। हाल में गांव में कोई भी अन्य निकास नली का निर्माण नहीं हुआ है। एक स्थानीय महिला ने इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इंकार किया।

इसके अतिरिक्त "इंटरलॉक टाइल्स पक्का रास्ता बाय धार से खनी" के नाम पर मौक पर कोई निर्माण नहीं पाया गया।


Post a Comment