कहा— रैली विकास नहीं, अधिकारियों पर भड़ास निकालने का मंच बनी
डी. पी. रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
10 जनवरी 2025
आनी में आयोजित भाजपा की हालिया रैली को लेकर NSUI जिला उपाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने कड़ा पलटवार करते हुए कहा है कि यह रैली जनहित के मुद्दों पर चर्चा का मंच बनने के बजाय अधिकारियों को निशाना बनाने और राजनीतिक भड़ास निकालने तक सीमित रही।
राहुल ठाकुर ने कहा कि सदी की भीषण आपदा के कारण जो सड़कें क्षतिग्रस्त हुई थीं, उनके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कई स्थानों पर आधा कार्य भी संपन्न किया जा चुका है। आने वाले कुछ ही दिनों में अधिकांश क्षेत्रों में बसों की आवाजाही सामान्य हो जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां तक सड़कें सुरक्षित हैं, वहां तक बस सेवाएं पहले से ही संचालित की जा रही हैं।
दूध के दामों को लेकर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल ठाकुर ने कहा कि दत्तनगर मिल्क प्लांट से जुड़ी सभी दुग्ध सहकारी समितियों को फैट की गुणवत्ता के आधार पर 40 रुपये या उससे अधिक का भुगतान किया जा रहा है। किसी भी समिति को 40 रुपये से कम दर नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने दूध के मूल्य में केवल 3–4 रुपये की वृद्धि की थी, जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने किसानों को 20 रुपये तक का लाभ दिया और हिमाचल प्रदेश को देश का पहला ऐसा राज्य बनाया, जहां दूध पर किसानों को MSP दी जा रही है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है।
रोजगार के मुद्दे पर राहुल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर भर्तियां की जा रही हैं। हाल ही में पुलिस, TGT, PGT, JBT और पटवारी भर्ती प्रक्रियाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली भाजपा सरकार के दौरान पेपर लीक और कथित खरीद-फरोख्त के कारण लाखों युवाओं के साथ धोखा हुआ।
उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्टार्टअप योजना शुरू की गई है, जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिल रहा है।
राहुल ठाकुर ने जयराम सरकार पर आनी विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि 26 जनवरी 2018 को की गई घोषणाएं आज तक धरातल पर नहीं उतर पाईं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी विधानसभा क्षेत्र का मुख्यमंत्री होने के बावजूद आनी को कोई विशेष लाभ नहीं मिला, बल्कि क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बनते ही आनी महाविद्यालय से पांच प्रोफेसरों का स्थानांतरण सिराज विधानसभा क्षेत्र में कर दिया गया, जिससे आनी कॉलेज पांच वर्षों तक उपेक्षित रहा।
इसके विपरीत, उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सत्ता में आने के कुछ महीनों के भीतर ही आनी महाविद्यालय को शिक्षकों की नियुक्ति का लाभ मिला।
अंत में राहुल ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों को धमकाकर विकास नहीं होता, बल्कि सहयोग से ही विकास संभव है। उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि वे अपने तीन वर्षों के कार्यों और विधायक निधि के उपयोग का विवरण जनता के सामने रखें, न कि अधिकारियों को निशाना बनाकर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास करें।
