एकल अभियान आंचल रामपुर संच अरसू के अंतर्गत आने वाले 30 एकल विद्यालयों द्वारा हनुमान मंदिर अरसू में श्री हरि सत्संग भजन प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद साप्ताहिक जयंती का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला कुल्लू भाजपा प्रवक्ता डॉ. महेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि डोला राम, रिंकू ठाकुर और लीला दत्त ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्र ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं विचारों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से उनके पदचिह्नों पर चलकर जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने एक अखंड, समृद्ध, शिक्षित एवं विकसित भारत की परिकल्पना पर भी अपने विचार साझा किए।
श्री हरि सत्संग भजन प्रतियोगिता में सत्संग मंडली छदोह (ग्राम पंचायत बड़ीधार) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सत्संग मंडली बाड़ी द्वितीय स्थान पर रही। विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एकल विद्यालय संच अरसू की प्रमुख सहित संच के अंतर्गत आने वाले सभी 30 एकल विद्यालयों के आचार्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

