अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आनी व निरमंड उपमंडल के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

कुल्लू,उपायुक्त,स्थानीयअवकाश,आनी,निरमंड,आनीमेला,दलाशमेला,लवीमेला,

 डी पी रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 

कुल्लू, 7 जनवरी 2026।

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने वर्ष 2026 के दौरान आनी और निरमंड उपमंडलों के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं।


जारी आदेशों के अनुसार आनी उपमंडल में 8 मई 2026 (शुक्रवार) को आनी मेला तथा 19 सितंबर 2026 (शनिवार) को दलाश मेला के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश रहेगा।

इसी प्रकार निरमंड उपमंडल में 13 नवंबर 2026 (शुक्रवार) को लवी मेला तथा 11 दिसंबर 2026 (शनिवार) को बूढ़ी दिवाली के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

उपायुक्त कार्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार यह अवकाश संबंधित उपमंडलों के सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं अन्य अधिसूचित संस्थानों पर लागू होगा।

Post a Comment