शिमला | 15 जनवरी
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2022 बैच के अधिकारी सचिन शर्मा ने वीरवार को अतिरिक्त उपायुक्त शिमला के पद का कार्यभार संभाल लिया। इससे पूर्व वे उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अंब के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद अतिरिक्त उपायुक्त सचिन शर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। आमजन की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निपटारा भी उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।
उन्होंने बताया कि 21 और 22 जनवरी को एंटी-चिट्टा अभियान के तहत आयोजित की जा रही ग्राम सभाओं में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। जिला शिमला को चिट्टा मुक्त बनाने के लिए सभी पंचायतों में प्रभावी और ठोस कार्य किया जाएगा तथा प्रदेश सरकार के “चिट्टा मुक्त हिमाचल” संकल्प को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार आत्मनिर्भर हिमाचल के लक्ष्य को लेकर निरंतर कार्य कर रही है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए लागू की गई योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ महिलाएं हैं, इसलिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को घर-द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाने और उनके उत्पादों को बाजार से जोड़ने के लिए नए नवाचार अपनाए जाएंगे।
सचिन शर्मा ने कहा कि सभी पंचायतों में विकास कार्यों की नियमित समीक्षा की जाएगी। लंबे समय से लंबित विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए विशेष रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों और फील्ड स्टाफ से अपील की कि लंबित कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के लिए समन्वय के साथ कार्य करें।
संक्षिप्त परिचय
हरियाणा के झज्जर जिले से संबंध रखने वाले सचिन शर्मा 2022 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए 233वीं रैंक हासिल की। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक किया और निजी कंपनी में कुछ समय कार्य करने के उपरांत यूपीएससी की तैयारी का निर्णय लिया।
उनके पिता सुनील दत्त हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत्त निरीक्षक हैं। सचिन पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। उनकी धर्मपत्नी डॉ. आस्था शर्मा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एवलॉज परिसर में विधि विभाग में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत
