खेलों इंडिया बीच नेशनल गेम्स 2026 में हिमाचल प्रदेश की महिला फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के साथ ही हिमाचल की बेटियों ने राष्ट्रीय स्तर पर नया इतिहास रच दिया है।
प्रतियोगिता के दौरान हिमाचल प्रदेश की महिला टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, जो खेलों इंडिया के इतिहास में हिमाचल के लिए पहली बार संभव हो पाया। सेमीफाइनल में हिमाचल का मुकाबला पिछली वर्ष की विजेता और मजबूत टीम ओडिशा से हुआ।
हिमाचल प्रदेश महिला फुटबॉल टीम इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित कर चुकी है। वर्ष 2018 में कटक में आयोजित सब-जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक तथा 2019 में जमशेदपुर में आयोजित जूनियर नेशनल में स्वर्ण पदक जीतकर टीम ने राज्य का नाम रोशन किया था।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग कुल्लू की अधिकारी श्रीमती कविता ठाकुर, फुटबॉल कोच विक्रम बिष्ट, वॉलीबॉल कोच डॉ. रविन्द्र बांसटू, एथलेटिक्स कोच श्रीमती ज्योति पंवार, संजीव ठाकुर, हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नंदिता शर्मा सहित युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सभी प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों ने टीम को हार्दिक बधाई दी।
खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है और आने वाली पीढ़ी की महिला खिलाड़ियों को नई प्रेरणा मिली है।


