[15/01,] Bhushan Gurung: भटियात की ग्राम पंचायत परछोड़ में रात को एक गौशाला में आग लगने से मवेशियों की जलने से मौत
भटियात की ग्राम पंचायत परछोड़ के गांव चिन्याहा में करतार चंद उर्फ सुंको राम की गौशाला में रात के 11 बजे अचानक आग गई आग इतनी भयंकर थी के उसमें रखा सामान और मवेशी एकदम जल के राख हो गए आसपास गांव के लोग इकट्ठे हुए लेकिन आग इतनी भयंकर थी के पास कोई भी नहीं जा सका जिसके वह मवेशियों को खोलकर बाहर निकाल सके इतने में देखते ही देखते सब जलकर खाक हो गया घटना की सूचना पंचायत प्रधान और लोगों ने प्रशासन को दी प्रशासन सुबह ही पीड़ित के घर पहुंचा और 5000 फोरी राहत प्रदान की गई जलने से नुकसान का जायजा लिया गया तो लगभग ₹200000 का नुकसान पीड़ित परिवार का हुआ है पीड़ित परिवार एक गरीब परिवार है प्रशासन ने इसका मुआवजा पीड़ित परिवार को गौशाला जल्दी बनवाने का आश्वासन दिया है


