अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

नोएडा में अयोजित एक विशेष समारोह मे भटियात की बेटी चितवन को ASRB/NET परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उनको सम्मानित किया गया

 

[13/01, 12:59] Bhushan Gurung: चूवाडी /- नोएडा में आयोजित एक विशेष समारोह में भटियात की बेटी चितवन को ASRB/NET परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सम्मानित किया गया।उन्हें यह सम्मान “एग्रीकल्चर वाला” संस्था द्वारा उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए दिया गया।चितवन वर्तमान में प्लांट पैथोलॉजी (Plant Pathology) में पीएच.डी. कर रही हैं।वह वाई.एस. परमार यूनिवर्सिटी, COHF, नेरी से पीएच.डी. कर रही हैं।उन्होंने प्लांट पैथोलॉजी विषय में NET भी सफलतापूर्वक क्वालिफाई किया है।उनकी इस सफलता से परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।समारोह में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और कृषि विशेषज्ञ उपस्थित रहे।चितवन की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। बताते चलें कि चितवन की माता रसायन विज्ञान की प्रवक्ता गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुवाडी मैं अपनी सेवा दे रही है वह पिता गुरमीत सिंह पठानिया हेल्थ डिपार्टमेंट में सेवा दे रहे हैं

Post a Comment