आनी, 13 जनवरी।
डी० पी० रावत
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़
मिड-डे मील वर्करों की समस्याओं और भविष्य को लेकर 13 जनवरी 2026 (मंगलवार) को आनी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक किसान-मजदूर भवन, आनी (अमर टैक्स के समीप) सुबह 10:30 बजे शुरू होगी। बैठक में सभी एमडीएम वर्करों की उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है।
मिड-डे मील वर्कर यूनियन आनी जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश के सचिव/अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्करों को न तो समय पर मानदेय मिल रहा है, न ही बढ़े हुए मानदेय का लाभ दिया गया है। इसके अलावा हाईकोर्ट द्वारा 12 महीने मानदेय देने के फैसले को भी अभी तक लागू नहीं किया गया है। छुट्टियों और किसी प्रकार के भत्ते का भी कोई प्रावधान नहीं है, जिससे वर्कर वर्ग में भारी असंतोष है।
उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र के अन्य कर्मचारी संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में मिड-डे मील वर्करों को भी जागरूक होकर एकजुट होने की जरूरत है। स्कूलों में लगातार बच्चों की संख्या घटने और स्कूल बंद होने की स्थिति में नौकरी बचाना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। 100 से कम छात्र संख्या होने पर भी दो वर्करों की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए गए और इसे अन्यायपूर्ण बताया गया।
बैठक के दौरान संबंधित मांगों को लेकर मांग-पत्र भी सौंपा जाएगा। साथ ही 12 फरवरी को प्रस्तावित मिड-डे मील वर्करों की राष्ट्रीय हड़ताल (बंद) को लेकर रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।
यूनियन ने सभी वर्करों से अपील की है कि वे अपनी सदस्यता सुनिश्चित करें, एकजुटता दिखाएं और इस संदेश को हर वर्कर तक पहुंचाएं, ताकि सम्मानजनक रोजगार और अधिकारों की लड़ाई को मजबूती मिल सके।
