अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार(कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : एस. एस.पी. हरिद्वार पुलिस के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस द्वारा एफआईआर (E-FIR) दर्ज होते ही चोरों के गिरेबान तक पहुंचे हाथ। हरिद्वार पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोर दबोचे गए है और चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। हरिद्वार पुलिस का कहना है कि शौक पूरा करने के लिए चुराते थे बाइक, हरिद्वार पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे।
हरिद्वार पुलिस द्वारा दबोचे किए गए आरोपियों का नाम पता :-
1. राहुल पुत्र राजू उम्र 24 वर्ष निवासी गोल भटटा मिलापनगर थाना कोतवाली रूड़की जनपद हरिद्वार।
2. सचिन पुत्र स्व0 श्री ओमप्रकाश निवासी डब्बल फाटक रतन का पूर्वा गोल भटटा मिलाप नगर थाना कोतवाली रूड़की जनपद हरिद्वार उम्र 35 वर्ष।
3. अभिषेक पुत्र मदन उम्र 26 वर्ष निवासी गोल भटटा मिलापनगर थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार।