अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज सिरसगढ़ (अंबाला) हरियाणा (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज : श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान डेरा सिरसगढ़ (अंबाला) हरियाणा से संत मनदीप दास महाराज द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट सांझा करते हुए बताया गया कि बीते दिनों दिनांक 11 जनवरी 2026 को जगतगुरु सतगुरु रविदास महाराज जी की असीम कृपा व डेरा सचखंड बल्लन के मौजूदा गद्दी नशीन सतगुरु स्वामी 108 संत निरंजन दास महाराज जी के पावन आशीर्वाद से श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान डेरा सिरसगढ़ (अंबाला) हरियाणा में रविदासिया धर्म को समर्पित महान संत समागम का आयोजन किया गया।
इस समागम में डेरा चिहेडु (फगवाडा) कपूरथल पंजाब से संत कृष्ण नाथ महाराज जी संगत के साथ विशेष तौर पर डेरा सिरसगढ़ (अंबाला) हरियाणा में शामिल हुए। जिसमें संत मनदीप दास महाराज जी द्वारा सतगुरु रविदास महाराज जी की पावन वाणी और रविदासिया धर्म का प्रचार प्रसार किया गया।