अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

निरमंड के पाली गांव में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व


डी ०पी ०रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ 

निरमंड ,14 जनवरी 

विकासखंड निरमंड की ग्राम पंचायत बाड़ी के गांव पाली में लोहड़ी पर्व को बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर युवा मंडल पाली द्वारा द्वितीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की करीब 15 टीमों ने भाग लिया।

तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में कड़े मुकाबलों के बाद सिक्स बॉयज अरसू ने प्रथम स्थान जबकि जिला शिमला की क्यावबील टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिला मंडलों और स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। लोकगायक निखिल ने अपनी सुमधुर आवाज़ से समां बांध दिया।



प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम के समापन समारोह में समाजसेवी गुर दास जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों और महिला मंडलों को पुरस्कार वितरित किए तथा गांव के बुजुर्गों और स्थानीय कलाकारों को भी सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की और इस तरह की खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए युवा मंडल पाली की सराहना की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में क्लब प्रधान आदित्य भारती ने मुख्य अतिथि, ग्रामवासियों, महिला मंडलों, खिलाड़ियों एवं आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों का आभार जताया और भविष्य में भी इसी तरह के आयोजनों के लिए सहयोग की अपील की।

Post a Comment