क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला देवेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला, जिला शिमला (हिमाचल प्रदेश) द्वारा एसआईएस इंडिया लिमिटेड, वीपीओ झबोला, तहसील झंडूत्ता, जिला बिलासपुर के लिए सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर सिक्योरिटी के पदों पर भर्ती हेतु कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास (10वीं फेल भी पात्र) रखी गई है। आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित है। केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे, जिनकी लम्बाई 168 सेंटीमीटर से अधिक और वजन 52 से 95 किलोग्राम के बीच होना अनिवार्य है।
कैंपस इंटरव्यू का आयोजन इस प्रकार होगा:
08 अक्टूबर, 2025 – उप-रोजगार कार्यालय रामपुर
09 अक्टूबर, 2025 – उप-रोजगार कार्यालय कुमारसैन
13 अक्टूबर, 2025 – उप-रोजगार कार्यालय जुब्बल
15 अक्टूबर, 2025 – उप-रोजगार कार्यालय चौपाल
16 अक्टूबर, 2025 – उप-रोजगार कार्यालय ठियोग
सभी तिथियों पर इंटरव्यू का समय प्रातः 11 बजे रहेगा।
उन्होंने बताया कि आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना आवश्यक है। जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है वे eemis.hp.nic.in पोर्टल पर घर बैठे पंजीकरण कर सकते हैं।
अधिक जानकारी हेतु संबंधित उप-रोजगार कार्यालयों के नंबर जारी किए गए हैं –
रामपुर: 82194-15673, कुमारसैन: 88946-44535, जुब्बल: 94592-85953, चौपाल: 70186-24037 और ठियोग: 94597-97343।
0 Comments