Breaking News

10/recent/ticker-posts

काॅलेज की एन.एस.एस व रैड रिबन क्लब ने लिया सरकार की भलाई स्कीमों को लाभपात्रियों तक पहुंचाने का प्रण : प्रौग्राम अधिकारी लैक्चारार रेखा ठाकुर।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो) : 
* हमसफर यूथ क्लब देगी एन.एस.एस व रैड रिबन क्लबों को संपूर्ण सहयोग : एच.वाई.सी. अध्यक्ष रोहित भाटिया।
अज्ञानता के अंधेरे को ज्ञान का उजाला ही दूर कर सकता है। हमें वो सूरज बनना चाहिए जो अज्ञानीयों में ज्ञान पैदा करे और उन्हें जागरुक करे। जिससे वे खुृद भी जागे व औरों को भी जगाएं। इन शब्दों से एन.एस.एस व रैड रिबन क्लब अधिकारी लैक्चरार रेखा ठाकुर ने सैंट सोल्जर को-एजुके - शन काॅलेज में समाजिक जागरुकता सैमीनार की शुरुवात की गई। एन.एस.एस. व रैड रिबन क्लब समूह अधिकारियों द्रारा कॉलेज के डायरैक्टर श्रीमती डॉ. वीना दादा व कॉलेज प्रिंसीपल श्रीमती डॉ. मनजीत कौर का स्वागत किया गया। जिनकी दिशा निर्देषों अनुसार हमसफर यूथ क्लब व एन.एस.एस व रैड रिबन क्लब प्रौग्राम अधिकारी श्रीमती रेखा के अधीन कॉलेज के मिटिंग हाल में विशेष समाजिक जागरुरता का सैमीनार आयोजित किया गया। 
लैक्चरार रेखा ने बताया कि हमसफर यूथ क्लब के चीफ प्रौग्राम अधिकारी व अध्यक्ष रोहित भाटिया द्वारा बतौर रिसोरर्स पर्सन एन.एस.एस व रैड रिबन क्लब वोलंटियरों के साथ सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही अनेकों प्रकार की भलाई स्कीमों के बारे में चर्चा की गई। जिनमें पी.एम.जे.जे.बी.वाई., पी.एम.जी.एस.बी.वाई., पी.एन.ई.जी.पी., पी.एम. विश्वकर्मा योजना, पंजाब बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन वैल्फेयर बोर्ड की अनेकों भलाई स्कीमों, सुकन्य योजना, बाल्ड़ी तौफा स्कीम, फरिश्ता स्कीम, लेबर डैथ कलेम, पैंशन योजनाएं, बेटीयों की शगुन जैसे अनेकों प्रकार की भलाई स्कीमों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। 
जिसका समूह अधिकारीयों व वॉलिंटियर्स ने लाभ हासिल किया। हमसफर क्लब अध्यक्ष रोहित भाटिया ने बताया कि जिला यूथ सर्विस विभाग उच्च अधिकारियों के सहयोग से वे बहुत जल्द एैसा प्लैटफार्म तईयार करेंगे। जिसमें एन.सी.सी., एन.एस.एस. रैड रिबन क्लब, स्कूल कालेज युनिवर्सिटी इंस्टिटयूशन के स्टूडैंट वैल्फेयर अधिकारीयों व वॉलिंटियर्स, यूथ क्लबों समाजिक सस्थायों को जोड़ा जा सके और उनके जरिए समाज के पिछड़े वर्ग के स्लम एरिए के लोगों के लिए अनेकों प्रकार के कार्य किए जा सके।उनके हमसफर बन एक नई आशा की किरण बन उन्हें समाजिक विकास, रोजगार व कारोबार के नए जन साधनों से परिचित करवाया जा सके।

Post a Comment

0 Comments