अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

A blood donation camp was organized during the International Kullu Dussehra Festival,where youths and volunteers participated with great enthusiasm,

 डी०पी ०रावत 

कुल्लू। 

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन, जिला परिषद, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मंडलायुक्त मंडी डॉ. आर. के. पुरथी ने किया। इस अवसर पर उपायुक्त तोरुल रविश, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार, अतिरिक्त उपायुक्त अश्विनी कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नाग राज सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


डॉ. पुरथी ने जिला परिषद को इस मानवता से प्रेरित पुनीत कार्य के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है, जिससे जरूरतमंद व्यक्ति को नई जिंदगी मिल सकती है। उन्होंने युवाओं से इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की।



उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से मंडी और कुल्लू के ब्लड बैंक के अलावा नेरचौक मेडिकल कॉलेज, आईजीएमसी शिमला और एम्स बिलासपुर के ब्लड बैंक को भी सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी। शिविर में प्राप्त रक्त यूनिट्स से न केवल आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को सहायता मिलेगी बल्कि भविष्य में सक्रिय रक्तदाताओं की सूची भी तैयार होगी, जो आपदा या आकस्मिक परिस्थितियों में उपयोगी सिद्ध होगी।


शिविर में कई स्वयंसेवी संगठनों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। प्रशासन की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उन्हें भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।

Post a Comment