अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के पहले दिन तहसीलदार कुल्लू और देवता भृगु ऋषि के देवलुओं के बीच हुई झड़प के बाद अब मामला और तूल पकड़ गया है। जहां तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने देवता पक्ष पर मामला दर्ज किया था, वहीं रविवार को देवता भृगु ऋषि के हरियानों ने भी एसपी कार्यालय कुल्लू पहुंचकर तहसीलदार हरी सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपी।
युवक राहुल ठाकुर (22) पुत्र स्व. तारा चांद, कारदार भृगु ऋषि, गांव बडोगी, डाकघर छेऊंर ने आरोप लगाया कि 1 अक्तूबर की शाम करीब 7 बजे तहसीलदार हरी सिंह देवता के अस्थाई शिविर में जूतों सहित पहुंचे। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने देवता और देवलुओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकी दी कि “मैं इस मेले का मालिक हूं, जैसा चाहूंगा वैसा होगा। नहीं तो अगली बार देवता को निमंत्रण नहीं भेजा जाएगा।”
शिकायत में कहा गया कि अगले दिन भी रथ यात्रा के दौरान तहसीलदार ने देवता के प्रति आपत्तिजनक शब्द बोले। यहां तक कि देव कार्यवाही के दौरान तीन देवताओं—जगदमनी ऋषि, ऋषि भृगु और नारद ऋषि—की वाणी में उन्हें माफी मांगने को कहा गया। आरोप है कि देव आज्ञा के अनुसार तहसीलदार ने देवता के समक्ष नतमस्तक होकर माफी भी मांगी।
हरियानों ने कहा कि इसके बावजूद तहसीलदार ने पुलिस में उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाकर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। ऐसे में अब उनके खिलाफ भी कानूनन कार्रवाई की जानी चाहिए।
0 Comments