अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

लद्दाख आंदोलन: सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ पत्नी ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा ।

Sonam Wangchuk wife Geetanjali moves SC for his release under Art 32,arrested in Ladakh protests,currently in Jodhpur jail,

 लद्दाख में हाल ही में हुई हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के बाद गिरफ्तार किए गए सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए उनकी पत्नी गीतांजलि आंगमो सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं।



गीतांजलि आंगमो ने गुरुवार को संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर अपने पति की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। उन्होंने कोर्ट से वांगचुक को तत्काल रिहा करने की मांग की है।


गौरतलब है कि 26 सितंबर को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में राज्य की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रशासन ने सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत हिरासत में लिया था। फिलहाल वे राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद हैं।


मामले की सुनवाई दशहरा की छुट्टियों के बाद 6 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट के दोबारा खुलने पर हो सकती है।

सोनम वांगचुक पर्यावरण और सामाजिक सुधारों पर काम करने वाले एक प्रमुख चेहरे हैं और उन्हें रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Post a Comment