अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आनी में सीपीआई(एम) द्वारा हिमाचल में हाल में दलितों के साथ बढ़ते अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन।

CPI(M) protest in Ani against rising Dalit atrocities in Himachal;demands strict action and justice in Rohru,Kullu & Sainj cases,

डी० पी०रावत।

आनी,6 अक्तूबर।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के आनी एस डी एम कार्यालय परिसर में सीपीआई(एम) आनी इकाई के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल में हाल में दलितों के साथ बढ़ते अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 


आनी इकाई अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने संबोधन में कहा कि इन मामलों में प्रदेश उच्च न्यायालय ज़िला एवम् सत्र न्यायालय और सभी अधीनस्थ न्यायालयों को स्वत: संज्ञान लेकर प्रदेश सरकार को संविधान के अनुरूप सख्त कार्यवाही करने के निर्देश देने चाहिए। 

आनी इकाई सचिव गीता राम ठाकुर ने अपने वक्तव्य में कहा कि सीपीआई (एम) जातिवादी मानसिकता से ऊपर उठ कर कार्य करती है। सरकार को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।

कॉमरेड रमेश कुमार ने कहा कि 

आज पढ़ा लिखा समाज है,सभी को संकीर्ण मानसिकता त्यागकर विकास करने पर ज़ोर देना चाहिए।

इस विरोध प्रदर्शन को सफ़ल बनाने में सीपीआई (एम) इकाई आनी के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर,सचिव गीता राम ठाकुर, कॉमरेड पदम प्रभाकर,रमेश कुमार पूर्व प्रत्याशी आनी विधानसभा चुनाव क्षेत्र,एडवोकेट दलीप ठाकुर,बंसी लाल,तारा चन्द सिंघा आदि मौजूद रहे।


ग़ौरतलब है कि हाल में रोहड़ू क्षेत्र के जांगला में अनुसूचित जाति के सिकन्दर नामक बारह साल के बालक को सामान्य वर्ग के व्यक्ति के गलती से घर में जाने पर गौशाला में बन्द किया गया।

इतना है नहीं ज़िला कुल्लू के सैंज क्षेत्र में सामान्य वर्ग के लोगों द्वारा अनुसूचित जाति की एक महिला के साथ बलात्कार करने के बाद मौत के घाट उतार कर लाश को जंगल में टुकड़े दुकड़े कर फेंक कर सबूत मिटाने की कोशिश की गई।

हद तो अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में हुई जहां भृगु ऋषि देवता के हारयानों द्वारा तहसीलदार के साथ सार्वजिक तौर पर घसीटने और प्रताड़ित करने की घटना घटित हुई और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। जो अनुसूचित जाति से संबंधित हैं।

उक्त पार्टी के नेताओं ने उपरोक्त तीनों मामलों में उपमण्डल दण्डाधिकारी अधिकारी (SDM) के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

सनद रहे कि चुनावों के दौरान सिर्फ़ वोट बैंक के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी क्रमशः अनुसूचित जाति मोर्चा और अनुसूचित जाति विभाग दलित हितैषी बनती है। 

आज जब दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं ,तब दोनों दलों ने चुप्पी साध रखी है।


उधर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता कॉमरेड राकेश सिंघा जब जांगला में मृतक व्यक्ति के परिवार से सांत्वना देने पहुंचे तो वहां उनका स्थानीय सामान्य वर्ग के लोगों ने विरोध किया।

इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

वहीं कुल्लू के सैंज बलात्कार मामले और कुल्लू दशहरा में तहसीलदार के साथ घसीटने और पीटने की घटना में भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

Post a Comment