दीवाली से पहले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राज्य के हज़ारों कर्मचारियों व मानदेय वर्ग को खुशखबरी दी है। सीएम ने दिहाड़ीदारों, मिड डे मील वर्कर्स, पंचायत-राजस्व चौकीदारों, लंबरदारों, एसएमसी शिक्षकों, पंचायत व शहरी निकाय प्रतिनिधियों समेत विभिन्न वर्गों का मानदेय और दिहाड़ी बढ़ाने की घोषणा की। सरकार के इस फैसले से प्रदेशभर के लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
मिड डे मील वर्कर्स और एसएमसी शिक्षक वर्ग को राहत
मुख्यमंत्री ने 21,115 मिड डे मील वर्कर्स का मानदेय 500 रुपये बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया है। इसी तरह 877 एसएमसी सी एंड वी का मानदेय ₹15,509 से बढ़ाकर ₹16,009, 833 एसएमसी लेक्चरार व डीपीई, 491 टीजीटी और 62 जेबीटी का मानदेय ₹500 की वृद्धि के साथ ₹19,378 और ₹13,762 किया गया है। 31 वाटर कैरियर का मानदेय भी बढ़ाकर ₹5500 कर दिया गया है।
दिहाड़ीदार व चौकीदार वर्ग को बड़ा तोहफ़ा
राज्य सरकार ने दिहाड़ीदार व पार्ट टाइम वर्कर्स की दिहाड़ी ₹25 बढ़ाकर ₹425 कर दी है।
1399 पंचायत चौकीदार अब ₹8500,
970 राजस्व चौकीदार ₹6300,
3304 लंबरदार ₹4500 मानदेय पाएंगे।
पंचायती राज प्रतिनिधियों का मानदेय भी बढ़ा
सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी मानदेय बढ़ोतरी का लाभ दिया है।
जिला परिषद अध्यक्ष का मानदेय ₹25,000, उपाध्यक्ष का ₹19,000
जिला परिषद सदस्य का मानदेय ₹8300
पंचायत समिति अध्यक्ष को अब ₹12,000, उपाध्यक्ष को ₹9000, सदस्य को ₹7500
ग्राम पंचायत प्रधान को ₹7500, उपप्रधान को ₹5100 और सदस्य को ₹2100 मानदेय मिलेगा।
नगर निकायों को भी सौगात
नगर निगम और नगर परिषद-नगर पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय भी बढ़ाया गया है।
नगर निगम मेयर का मानदेय ₹25,000, डिप्टी मेयर का ₹19,000, पार्षद का ₹9400
नगर परिषद अध्यक्ष का मानदेय बढ़कर ₹10,800, उपाध्यक्ष का ₹8900, पार्षद का ₹4500
नगर पंचायत प्रधान का मानदेय ₹9000, उपप्रधान का ₹7000, सदस्य का ₹4500 किया गया है।
अन्य वर्गों को भी लाभ
स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPOs) का मानदेय ₹300 बढ़ा।
आउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर ₹12,750 किया गया।
आईटी अध्यापकों को भी ₹500 अतिरिक्त मानदेय मिलेगा।
0 Comments