डी.पी. रावत
आनी, 04 अक्तूबर।
सीपीआईएम लोकल कमेटी आनी ने आज एसडीएम आनी के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक मांग पत्र सौंपा। इसमें लद्दाख के नेता सोनम बांगचुंग की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की गई है। पार्टी ने इसे भाजपा सरकार द्वारा रची गई सोची-समझी साजिश करार दिया।
मांग पत्र में कहा गया है कि भाजपा ने लद्दाख की जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया और अब उनकी आवाज़ दबाने का प्रयास कर रही है। सीपीआईएम ने लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और उसे छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग दोहराई।
पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि सोनम बांगचुंग की गिरफ्तारी कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत की गई है, जो केंद्र सरकार की तानाशाही मानसिकता को दर्शाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बांगचुंग की पत्नी और सहयोगियों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की गई है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
सीपीआईएम आनी ने साफ चेतावनी दी है कि यदि केंद्र सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और सोनम बांगचुंग को तुरंत रिहा नहीं किया गया, तो आने वाले समय में संघर्ष और तेज़ किया जाएगा।
0 Comments