अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

लॉयन क्लब इंटरनेशनल शिमला द्वारा आनी क्षेत्र के आपदा प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री।

Lions Club International Shimla distributes relief kits to disaster-affected families in Aani,Himachal Pradesh,Humanity and community service,

 


डी० पी०रावत/जितेन्द्र कुमार।

आनी,8 अक्तूबर।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के उप मण्डल मुख्यालय आनी के एस०डी०एम० कार्यालय परिसर में लॉयन क्लब इंटरनेशनल एन०जी०ओ० शिमला द्वारा आनी क्षेत्र के आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी।


क्लब के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण वैद ने मीडिया को जानकारी दी कि जब उन्हें हिमाचल प्रदेश के बड़े हिस्से में आपदा प्रभावित होने की ख़बर मिली,तब उन्होंने अपने क्लब हेडक्वार्टर से हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामग्री आबंटन हेतु कुछ राहत राशि ज़ारी करने का आग्रह किया। 

उनके इस प्रस्ताव की स्वीकृति देरी से मिली और उनके क्लब हेडक्वार्टर ने हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावितों को लॉयन इंटरनेशनल क्लब मैनुअल के अनुसार राहत सामग्री आबंटन के लिए 15,000 डॉलर की आर्थिक मदद पेश की।  



उनका क्लब क़रीब 200 देशों में किसी भी प्रकार के आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री किट वितरित करने का कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में इस क्लब ने आनी, निरमण्ड, कुमारसैन व रामपुर बुशैहर आदि प्रत्येक उपमण्डल में आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री किट वितरित की जा रही है। प्रत्येक राहत सामग्री किट में 20 किलोग्राम आटा,20 किलोग्राम चावल,5 किलोग्राम दालें,5 किलोग्राम चीनी,नमक,हल्दी, मसाले,5 लीटर सरसो तेल,टॉर्च,डबल बैड की दो कम्बलें,6थाली,6गिलास, 6चम्मच,6 कटोरी,1जग का बर्तन सैट, 24X 18 साइज़ का तिरपाल शामिल है।

 उन्होंने कहा कि इसके अलावा आपदाग्रस्त क्षेत्रों में अस्पताल निर्माण, डायलिसिस सैंटर स्थापना की मांग होने पर ग्रांट मिल सकती है।

इस अवसर पर तहसीलदार आनी रत्नेश शर्मा एवम् क्लब की शिमला यूनिट के अध्यक्ष लाइन गोपाल कृष्ण वैद्य, सह सचिव लाइन डॉ० दलीप शर्मा,प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लाइन डॉ०आर०के०जिस्टू,लॉयन सोहन लाल शर्मा और लॉयन दीपक सूद विशेष रूप से मौजूद रहे।

तहसीलदार आनी रत्नेश शर्मा ने क्लब की पूरी टीम का आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री आबंटन और अन्य सामाजिक नेक कार्य करने के लिए आभार जताया है।

Post a Comment