हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) में छह तहसीलदारों को पदोन्नति देकर शामिल किया गया है। कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
कार्मिक विभाग के अनुसार ये पदोन्नतियां हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा नियम 1973 के नियम-15 के तहत, विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों और हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के परामर्श से की गई हैं।
जिन तहसीलदारों को एचएएस अधिकारी बनाया गया है, उनमें अजय कुमार सिंह, विवेक कुमार नेगी, राजेश कुमार, जगदीश चंद, चेतन चौहान और संजीत शर्मा शामिल हैं।
हालांकि यह पदोन्नतियां उच्च न्यायालय में लंबित विभिन्न मुकदमों के अंतिम निर्णय के अधीन रहेंगी। वहीं नव पदोन्नत अधिकारियों को आदेश जारी होने की तिथि से एक माह के भीतर एफआर-22 के तहत वेतन निर्धारण के लिए अपने विकल्प चुनने के निर्देश दिए गए हैं।
