अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

जम्मू कश्मीर की किस्तवाड में हुआ आतंकी हमले के बाद हिमाचल के चंबा जिला में हाई अलर्ट जारी किया

 *


फरार आतंकवादियों की तलाश में जम्मू से सटे बॉर्डर एरिया में सर्च अभियान जारी


जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। आतंकियों के फरार होने की सूचना के बाद सभी एजेंसियां व पुलिस अलर्ट हैं। चंबा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। जम्मू-कश्मीर से सटी जिला की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है और हर रास्ते पर सख्त पहरा लगाया गया है। पुलिस टीमें हर गतिविधि पर पैनी निगाह रखे हुए हैं। बॉर्डर एरिया में आने वाले वाहनों को भी तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। पुलिस टीमों ने फरार आतंकियों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस, होमगार्ड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। गौर हो कि चंबा जिला की करीब 216 किलोमीटर लंबी अंतरराज्यीय सीमा जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील जिलों डोडा और कठुआ से लगती है। चंबा जिला के संसारी नाला, खैरी में सेवा वृज, लंगेरा और तुनू हट्टी में बैरियर और चेक पोस्ट सील कर दी गई हैं। ऐसे में हर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। डोडा-किश्तवाड़ होते हुए जम्मू से चंबा की ओर आने वाले प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है। वाहनों के दस्तावेजों के साथ-साथ यात्रियों की पहचान भी बारीकी से जांची जा रही है। बता दें कि बीते दिनों किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षबलों में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक जवान शहीद और सात अन्य घायल हो गए थे।


मुठभेड़ के बाद से आतंकी, जिनकी संख्या तीन बताई जा रही है, फरार हैं। सेना और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां उनकी तलाश में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। इसी कड़ी में चंबा पुलिस ने भी सीमावर्ती इलाकों में नाकाबंदी और पेट्रोलिंग तेज कर दी है। उधर, एसपी चंबा विजय सकलानी का कहना है कि किश्तवाड़ में बीते दिनों हुई आतंकी घटना को गंभीरता से लेते हुए चंबा जिला की सभी सीमाओं को सील किया गया है और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए गए हैं। जवानों को आदेश हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वाहन की तुरंत सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाए। एसपी ने कहा गणतंत्र दिवस को देखते हुए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और हर स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Post a Comment