अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

नशा मुक्त समाज की दिशा में बड़ा कदम, पुलिस अधीक्षक मदन लाल ने आनी स्कूल में किया जागरूकता अभियान

DrugFreeSociety,SayNoToDrugs,DrugAwareness,YouthAgainstDrugs,AntiDrugCampaign,DrugFreeHimachal,HimachalPolice,KulluPolice,PoliceForPeople,

 डी पी रावत 

 अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 

आनी (कुल्लू)।

नशे के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कुल्लू श्री मदन लाल (HPS) ने गुरुवार को राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, आनी का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले गंभीर दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और नशा मुक्त समाज के निर्माण का आह्वान किया।


कार्यक्रम में लगभग 250 से 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से चिट्टा जैसे घातक मादक पदार्थों के बढ़ते खतरे पर चिंता जताते हुए इसके सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक दुष्परिणामों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सड़क सुरक्षा विषय पर भी विद्यार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार एवं हिमाचल पुलिस नशा मुक्त समाज की दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। विद्यार्थियों और शिक्षकों से अपील की गई कि नशा तस्करी अथवा नशा माफिया से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल पुलिस को दें।


इस अवसर पर जनहित में उपलब्ध विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी भी साझा की गई, जिनमें ERSS नंबर 112, ड्रग फ्री हिमाचल ऐप, महिला हेल्पलाइन 1091, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 तथा गुड समैरिटन योजना शामिल हैं।

कुल्लू पुलिस ने स्पष्ट किया कि जनहित एवं युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।

Post a Comment