विपिन ओझा
प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश
जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रियंका गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित इंदिरा कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला गया। रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम स्टेडियम बॉयज ने सेंट जोसफ क्रिकेट क्लब कुंडा को 3 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।
टॉस जीतकर सेंट जोसफ क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी स्टेडियम बॉयज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर 159 रन बनाए। टीम की ओर से सक्षम ने शानदार 61 रन और उत्कर्ष पाल ने 37 रनों का योगदान दिया। सेंट जोसफ की ओर से सुमित यादव ने 4 विकेट और रितेश यादव ने 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट जोसफ क्रिकेट क्लब कुंडा की टीम 20 ओवरों में 156 रन ही बना सकी। टीम के लिए सचिन पटेल ने 73 रन और शिवम पटवा ने 33 रनों की पारी खेली। स्टेडियम बॉयज की ओर से कप्तान मोहम्मद सैफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि अभिषेक राय को 2 सफलता मिली।
अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कप्तान मोहम्मद सैफ को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदान किया। विजेता टीम स्टेडियम बॉयज को 40 हजार रुपये की पुरस्कार राशि कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने दी, जबकि उपविजेता टीम सेंट जोसफ क्रिकेट क्लब को 20 हजार रुपये की राशि कांग्रेस जिला खेलकूद प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी उर्फ मुन्ना ने प्रदान की।
फाइनल मुकाबले के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

