आनी, 5 जनवरी।
डी० पी० रावत
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के आनी क्षेत्र में किसान यूनिक आईडी का पंजीकरण किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। लोक मित्र केंद्रों में सर्वर बार-बार डाउन रहने के कारण किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों का कहना है कि पंजीकरण करवाने के लिए उन्हें कई-कई घंटे लोक मित्र केंद्र में इंतज़ार करना पड़ रहा है, लेकिन सर्वर न चलने की वजह से काम अधूरा ही रह जाता है। मजबूरी में किसानों को दो से तीन बार लोक मित्र केंद्र के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है।
भाजपा ग्राम शक्ति केन्द्र बशावल धर्म सिंह चौहान सहित अन्य स्थानीय किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि किसान यूनिक आईडी जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए सर्वर
व्यवस्था को सुचारू किया जाए, ताकि किसानों को अनावश्यक परेशानी न झेलनी पड़े। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो किसानों में रोष बढ़ सकता है।
कुल मिलाकर, तकनीकी खामियों के चलते सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ज़मीनी स्तर पर दम तोड़ती नजर आ रही है, और इसका खामियाजा सीधे तौर पर किसान भुगत रहे हैं।
तहसीलदार आनी ने ABD न्यूज़ को फ़ोन पर बताया कि अभी वैबसाइट लॉगिन होने में दिक्कत आ रही है और इस वैबसाइट का प्रबन्धन कृषि विभाग द्वारा किया जाता है।


