
नववर्ष के पहले दिन डलहौजी में सीजन की पहली बर्फबारी से पर्यटन नगरी गुलजार हो गई। पहाड़ों और देवदार के पेड़ों पर जमी बर्फ ने क्रिसमस ट्री जैसा मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया। बर्फबारी का इंतजार कर रहे सैलानी डैनकुंड पीक व लक्कड़ मंडी जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहुंचकर इसका आनंद लेते नजर आए। पहली बार बर्फ देखने वाले बच्चों व पर्यटकों में खासा उत्साह दिखा। बर्फबारी से पर्यटन बढ़ने के साथ होटल व्यवसाय, टैक्सी ऑपरेटरों, स्थानीय व्यापारियों और किसानों को भी लाभ की उम्मीद है। हालांकि आज हल्की बर्फबारी ही हुई है लेकिन उसके बावजूद सैलानियों का जोश देखते ही बनता था । अब आने वाले समय में अगर इसी तरह बर्फबारी हुई तो डलहौज़ी क्षेत्र में और भी सैलानियों की तादाद देखने को मिल सकती है।इस सुंदर नजारा को देखने के लिए अभी भी काफी संख्या सैकड़ो में सैलानी लोग हैं इस व्रत की सुंदर नजारा को देखने के लिए भारी तादाद में लोगों को भीड़ देखने को मिल रही है। और व्यापारियों के इस भारी तादात पर्यटकों के आने से भी चेहरे खिलने लगे हैं।
